Trump बोले जिनपिंग से बात हुई, चीन बोला कोई बात नहीं हुई
ट्रंप का दावा कई बार बात हुई है पिछले दिनों, चीन ने कहा 17 जनवरी के बाद से बात नहीं
बार बार यह खबर उड़ती है कि चीनी राष्ट्रपति और ट्रंप के बीच व्यापर के मुद्दे पर बात हुई है, मार्केट अपना मूड सुधारने लगता है तभी पता चलता है कि ऐसा तो कुछ हुआ ही नहीं. पिछले दिनों तो खुद ट्रंप ने यह बता दिया कि चीन से शी जिनपिंग ने उन्हें फोन कर टैरिफ मुद्दे पर बात की. इसके चलते विश्व व्यापार में भाव ऊपर नीचे हो ही रहे थे कि चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इस दावे को खारिज कर दिया. मंत्रालय का कहना कि टैरिफ वार पर दोनों देशों के बीच कोई बात नहीं हुई. प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने बताया कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच पिछले दिनों फोन पर कोई बात नहीं हुई है और न चीन- अमेरिका टैरिफ मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं. वैसे इस मामले में ट्रंप का रुख कुछ नरम पड़ा है और वे कह रहे हैं कि यदि सब पटरी पर चला तो टैरिफ कम किए जा सकते हैं. व्हाइट हाउस से बाहर जाते ट्रंप से जब मीडिया ने शी के साथ बातचीत के दावे के बारे में पूछा कि क्या बात हुई तो ट्रंप ने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन हमारी कई बार बात हुई
जबकि चीन का कहना है कि जिनपिंग और ट्रंप के बीच 17 जनवरी के बाद से ही कोई बात नहीं हुई है. अब चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका व्यापार वार्ता के बारे में जनता को गलत जानकारियां न दे.