July 7, 2025
Business Trends

Trump गल्फ दौरे पर, यूएसए ही नहीं खुद के व्यापार की भी बात

कतर ने ट्रंप को कीमती बोइंग 747 उपहार में दिया, अब इस पर भी उठ रहे सवाल

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले बड़े विदेशी दौरे के लिए खाड़ी को चुनते हुए सऊदी अरब की उड़ान भरी, उन्हें कतर की तरफ से एक सर्वसुविधायुक्त विमान गिफ्ट भी मिला है जो बोइंग 747 है. अमेरिका में डेमोक्रेट्स को यह बात हजम नहीं हो रही है तो उन्होंने इस गिफ्ट को लेने पर ट्रंप की आलोचना कर डाली और ट्रंप ने जवाब दिया कि कोई बेवकूफ ही होगा जो ऐसा गिफ्ट स्वीकार नहीं करेगा. अब इसी प्लेन से ट्रंप के खाड़ी देशों की यात्रा कर रहे हैं लेकिन यहां भी एक पेंच है कि वो इजराइल नहीं जा रहे हैं. इससे पहले जब भी कोई अमेरिकी राष्ट्रपति खाड़ी खेत्र की यात्रा पर पहुंचे तो इजराइल जरुर जाते थे. अमेरिकी राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल की यह पहली बड़ी विदेश यात्रा है और इसमें ट्रंप को छह सौ बिलियन से ज्याादा के सौदे तो अकेले सऊदी अरब ने ही दे दिए हैं जिनमें हथियारों की खरीद प्रमुख है. हालांकि ट्रंप इस क्षेत्र में कम से कम एक ट्रिलियन के सौदे करने के हिसाब से पहुंचे हैं.
कई जियोपॉलिटिकल उठापटक के बीच हो रही इस यात्रा में सबसे ज्यादा जोर व्यापारिक समझौतों पर ही है. ट्रंप ने खाड़ी देशों प्रमुख साझेदार बताया है और सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी व्यापार और निवेश में 600 अरब डॉलर डालने की बात कह कर ट्रंप की दोस्ती को मजबूत करने की बात कही है. ट्रंप अब क्राउन प्रिंस को शानदार व्यक्ति बताते हुए तारीफों के पुल बांध रहे हैं. रियाद अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणालियों और एफ-35 लड़ाकू विमानों की डील के लिए उत्सुक है. दूसरी तरफ अमेरिका तेल की कीमतों को स्थिर रखने या कम कराने के लिए सारी ताकत लगा रहा है और ओपेक से तेल उत्पादन बढ़वा भी चुके हैं. गाजा वार खत्म करना,सीरिया सरकार को मान्यता और तेल की कीमतों के अलावा ट्रंप की खाड़ी यात्रा का सबसे बड़ा उद्देश्य हथियारों की डील ही है. सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात में ट्रंप दौरे पर हैं और यहीं ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम कर रही है. जेद्दाह में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स, यूएई में लग्जरी होटल और कतर में गोल्फ कोर्स व विला ट्रंप की कंपनी बना रही है.