July 31, 2025
Business Trends

Trump का टैरिफ प्रहार, भारत पर 25 प्रतिशत और पेनल्टी भी

100 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने की धमकी देने वाले ट्रंप 25 प्रतिशत पर रुके, एक अगस्त से लागू

आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अगस्त की पहली तारीख से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर ही दी. ट्रंप ने एक लंबे सोशल मीडिया पोस्ट से इस बारे में बताया कि यूं तो भारत हमारा दोस्त है लेकन जिन दरों पर वह अमेरिका से डील करता है वह स्वीकार्य नहीं हैं इसलिए भारत को अब न सिर्फ ज्यादा टैरिफ भुगतना होगा बल्कि पेनल्टी बतौर कुछ प्रतिशत और भी देना होगा. बुधवार शाम को यह सब सोशल मीडया ट्रुथ पर डालते हुए ट्रंप ने बताया कि हमारा भारत से व्यापार बहुत कम है जबकि भारत रुस से बड़ी मात्रा में हथियार और तेल खरीदता है, यहां तक कि भारत का चीन से भी बड़ा व्यापार है लेकिन अमेरिकी चीजों के लिए भारत में टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, साथ ही कई सारे बैरियर भी हैं. ट्रंप का मानना है कि भारत भले हमारा मित्र है लेकिन टैरिफ और बैरियर्स के मामले में भारत बहुत कठोर है और इसकी शर्तें दुनिया में सबसे ज़्यादा मुश्किल हैं.

रुस से तेल लेने के मामले को ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध से जोड़ते हुए कहा कि ऐसा ठीक नहीं है. ट्रंप की इस घोषणा को लेकर भारत ने भी सीधा जवाब देते हुए कहा है कि हम वह देखेंगे जो हमारे देश के लिए हित में होगा. भारत से दुनिया भर में जो निर्यात होता है उसमें अमेरिका जाने वाला सामान 18 प्रतिशत होता है और पिछले साल भारत ने अमेरिका को साढ़े सात लाख करोड़ का निर्यात किया था जबकि भारत बमुश्किल पांच लाख करोड़ का सामान यूएसए से मंगाता है यानी भारत के पक्ष में एक्जिम लेवल पर करीब ढ़ाई लाख करोड़ का अंतर है. ट्रंप को यही बात हजम नहीं हो रही है. माना जा रहा है कि भारत के निर्यात, खासतौर पर फार्मा और टेलीकॉम जैसी कंपनियों को नुकसान होगा लेकिन भारत इस बारे में पहले से काफी तैयारियां कर चुका है इसलिए असर इतना बुरा होने की भी संभावना नहीं है. अनुमान यह है कि भारत के यूएसए निर्यात होने वाले सामान में मूल्य के हिसाब से तीन से पांच प्रतिशत तक का फर्क पड़ेगा जिसे पाट पाने में भारत सक्षम है.