April 19, 2025
Business Trends

Tesla की कम बिक्री क्या मस्क की राजनीति के चलते है

यूरोप में टेस्ला की बिक्री का आंकड़ा दस हजार से नीचे पहुंचा

एलन मस्क जिस अंदाज में अमेरिकी सरकार में निर्णय ले रहे हैं उससे उन्होंने अपने कई दुश्मन खड़े कर लिए हैं. उनसे चिड़ने वालों में चुनिंदा अमेरिकी ही नहीं यूरोपीय देशों के भी लोग हैं और ये लोग चाहते हैं कि मरूक की कंपनी टेस्ला को झटका लगे, इसके चलते यूरोप में लोग टेस्ला की कारें खरीदना कम कर रहे हें हालांकि यूरोप में टेस्ला का मार्केट शेयर दो प्रतिशत से भी कम है लेकिन अब इसमें आ रही कमी को टेस्ला विरोधी खेमा बढ़चढ़कर बता रहा है.

मस्क अमेरिकी राजनीति में बड़े निर्णय ले रहे हैं इसके चलते कुछ अमेरिकी लोगों ने अपनी गाड़ी पर यह भी लिखवा लिया कि हमने यह गाड़ी तब खरीदी थी जब मस्क पागल नहीं हो गए थे. इन्हीं की तरह के लोग यूरोप में टेस्ला के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि मस्क की कंपनी की गाड़ी न खरीदी जाएं. टेस्ला की जनवरी 2025 में यूरोप में 9,945 कारें ही बिकीं. यूरोपीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का कहना है कि जनवरी 2024 में टेस्ला ने 18,161 कारें येरोप में बेची थीं और इस हिसाब से देखें तो यह गिरावट 45 प्रतिशत तक की है.
मस्क ने जर्मनी की दक्षिणपंथी एएफडी पार्टी को खुलेआम समर्थन दिया जिसके चलते भी उनकी भारी आलोचना हुई. जर्मनी और फ्रांस में टेस्ला कारों की बिक्री में बड़ी गिरावट बताई जा रही है और ब्रिटेन में स्टार्मर की आलोचना के बाद वहां भी टेस्ला की बिक्री कम हुई है जबकि चीनी प्रतिद्वंद्वी BYD से पीछे रह गई.