April 19, 2025
Business Trends

Tea Export में श्रीलंका भी हुआ भारत से पीछे, केन्या नंबर एक

चाय निर्यात में भारत नंबर दो पर, श्रीलंका को पछाड़ा
भारतीय चाय बोर्ड ने बताया है कि चाय निर्यात के मामले में भारत ने श्रीलंका को भी पीछे छोड़ दिया है. 25 देशों में चाय निर्यात करते हुए भारत दूसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बन गया है जबकि केन्या नंबर एक पर है. अब तक भारत से आगे रहा श्रीलंका अब तीसरे नंबर पर खिसक गया है. भारत ने 2024 में 255 मिलियन किलोग्राम चाय निर्यात की और इसमें सबसे बड़ा हिस्सा यानी लगभग 96 प्रतिशत ब्लैक टी निर्यात की गई. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बनते ही भारत ने श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया. भारत ने 2023 में 231.69 मिलियन किलो चाय निर्यात की थी और 2024 में 10 प्रतिशत से इसे बढ़ाकर अब 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया गया.

इस चाय निर्यात का मूल्य अब 7,111 करोड़ रुपये का है. भारतीय चाय के सबसे ज्यादा दीवाने इराक में हैं और वहां हमारे निर्यात का बीस प्रतिशत हिस्सा जाता है. इनके अलावा यूएई, इराक, ईरान, रूस, अमेरिका और यूके में भी भारतीय चाय की डिमांड अच्छी खासी है. निर्यात होने वाली चाय में 96 प्रतिशत हिस्सा ब्लैक टी का है. जबकि ग्रीन टी, हर्बल टी और मसाला चाय की भी अच्छी मांग है.