July 30, 2025
Business Trends

Starlink के साथ मस्क भिड़ेंगे मुकेश अंबानी

रिलायंस और स्टारलिंक के मुकाबले में ग्राहकों को हो सकता है फायदा

भारत सैटेलाइट नेटवर्क में स्पेक्ट्रम की जंग अब रिलायंस और एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के बीच होती नजर आ रही है.

एलन मस्क ने खुद ‘X’ पर इस मुद्दे को लेकर पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो भारत में इंट्री का इंतजार कर रहे हैं. स्टारलिंक की कुछ भारतीय कंपनियों से इस बारे में बातचीत चल रही है. यानी सैटेलाइट नेटवर्क भारत में उतारने के लिए वह इन कंपनियों का स्पेक्ट्रम ले सकती है. भारतीय कंपनियों में जियो और वनवेब के पास लाइसेंस हैं. हालांकि स्टारलिंक हमेशा एक प्रेडिक्टेबल पॉलिसी वाली जगहों पर ही निवेश करना पसंद करती है अौर भारत में भी उसने इसी की डिमांड की थी लेकिन अब वह दूसरी कंपनियों के सहयोग से स्पेक्ट्रम में आ सकती है. रिलायंस और मस्क के बीच होने वाली इस रस्साकशी में ग्राहकों को और फायदा होने की संभावना है क्योंकि दोनों ही कंपनियां सस्ते और बेहतर इंटरनेट सुविधाएं देने के लिए पहचानी जाती हैं.