Black Gold थे पेट्रो पदार्थ, सेमीकंडक्टर चिप हीरा हैं
सेमीकॉन इंडिया 2025, भारत की चिप क्रांति
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब भारत सेमीकंडक्टर उद्योग में वैश्विक नेतृत्व करने के लिए तैयार है. इस शो में 33 देशों की 350 कंपनियां शामिल हुईं. मोदी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भारत ने पहली तिमाही में 7.1 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ दर्ज कर अपनी ताकत बता दी है. सेमीकंडक्टर क्रांति पर उन्होंने कहा कि पिछली सदी में पेटोलियम को ब्लैक गोल्ड कहा जाता था लेकिन इस सदी में सेमीकंडक्टर्स हीरा हैं.
छोटी सी इस चिप का वैश्विक प्रगति का बाजार जल्द ही एक ट्रिलियन के आंकड़े को पार करने वाला है. इस कार्यक्रम के दौरान ही इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री को पूरी तरह स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर ‘विक्रम3201’ और चार टेस्ट चिप्स सौंपे. यह प्रोसेसर इसरो ने बनाया गया है जो अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र के लिए डिजाइन है. इसरो के लॉन्च व्हीकल्स के 16-बिट VIKRAM1601 का यह नया संस्करण है जिसके लिए सॉफ्टवेयर टूल्स भी स्वदेशी हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि बेशक, हमारी यात्रा देर से शुरू हुई लेकिन अब हमें कोई रोक नहीं सकता