July 18, 2025
Business Trends

SEBI की एक्स चीफ पर आरोप बेबुनियाद- लोकपाल

सेबी की चेयरपर्सन रही माधबी के खिलाफ हिंडनबर्ग मामले में लगाए गए आरोप खारिज

सेबी की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को हिंडनबर्ग मामले में लोकपाल की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है. लोकपाल के एंटी करप्शन विभाग ने हिंडनबर्ग केस में माधवी के खिलाफ दायर की गई सभी शिकायतों का निपटारा करते हुए कहा है कि माधबी बुच के खिलाफ ऐसे कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए गए जिनके आधार पर जांच का आदेश दिया जा सके. लोकपाल के आदेश में कहा गया है कि शिकायतों में लगाए गए आरोप अनुमानों और ‘कल्पना के आधार पर लगाए’ जाने गए हैं.

अब तक ऐसा कोई भी वेरिफाइड मटेरियल या सबूत सामने नहीं रखा गया है जो शिकायतों के पक्ष में मजबूत हो. इन सारी बातों के चलते सभी शिकायतों को खारिज किया जाता है. लोकपाल की ओर से कहा गया है कि शिकायतकर्ताओं ने कोशिशें की होंगी लेकिन हमारा विश्लेषण है कि जो भी आरोप माधबी पुरी बुच पर लगाए गए वे अपुष्ट और अप्रमाणित हैं.