SEBI पर अडानी के बहाने हिंडनबर्ग का निशाना
हिंडनबर्ग पर सेबी ने कार्रवाई की इसलिए ऐसी बातें कर रही कंपनी-सेबी प्रमुख
खुद को रिसर्च एजेंसी कहने वाली मंदड़िया कंपनी हिंडनबर्ग ने एक बार फिर अडानी के नाम पर सनीसनी फैलाने की कोशिश की है और इस बार निशाने पर सेबी है. हिंडनबर्ग का कहना है कि सेबी की चेयरपर्सन माधवी बुच और उनके पति का अडानी के ऑफशेर फंड्स में स्टेक है और अडानी को इसी बात का फायदा मिल रहा है.
हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट पर विरोधियों ने तुरंत रिएक्शन देने शुरु कर दिए और कहा गया कि संसद का सत्र भी थोड़ा पहले इसीलिए खत्म कर दिया गया कि इस रिपोर्ट को लेकर हंगामा न हो. रविशकुमार जैसे कथित पत्रकारों ने तुरंत ही एजेंडे को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभानी शुरु कर दी लेकिन इसी बीच सेबी प्रमुख और उनके पति की ओर से सफाई पेश की गई कि उनके एक एक पैसे का हिसाब खुला हुआ है और सभी कुछ सेबी के पास दर्ज है. उन्होंने इसमें हिंडनबर्ग पर सेबी द्वारा की गई कार्रवाई का भी जिक्र किया. माधवी की ओर से कहा गया कि हम तो तब के भी अपने बही खाते और आय व्यय बताने को तैयार हैं जब हमारे पास ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं थी जैसी अभी सेबी की है. बुच जोड़े का कहना है कि हम सपने अब तक के सारे ब्यौरे सामने रखना चाहते हैं और जिसे भी इनकी जांच करना है वह इन्हें देख सकता है जबकि आधे से अधिक तो पहले ही पब्लिक डोमेन में हैं.