Russia ने भी बांग्लादेश से बिजली बनाने का पैसा मांगा
इससे पहले अडानी ने बिजली का बकाया मांगा, अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री ने कर दी गड़बड़
रुस ने रूपपुर परमाणु संयंत्र के लोन पर ब्याज के 5,300 करोड़ रुपए तुरंत मांगे हैं. रूसी अधिकारियों ने 15 सितंबर तक की डेडलाइन 21 अगस्त को ही बांग्लादेश की इकोनॉमिक रिलेशन डिविजन को दी थी, इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो तुरंत भुगतान को कहा गया. रुस ने बकायया भुगतान अमेरिकी डॉलर या चीनी युआन में करने को कहा है. रुसी न्यूक्लियर एजेंसी रोसएटॉम द्वारा बनाए जा रहे दो यूनिटों वाले इस प्लांट के लिए 1.5 करोड़ घरों तक बिजली पहुंच सकेगी.
पिछले दिनों हुए राजनीतिक बदलाव के बाद पहले भारत के आनी ग्रुप ने अपने बकाए के 6700 करोड़ की मांग की थी और अब रुस ने ब्याज का पैसा तुरंत बैंक ऑफ चाइना की शंघाई शाखा में जमा करने को कहा है. रूस ने इस न्यूक्लियर पॉवर प्लांट के लिए बांग्लादेश को 12.65 बिलियन डॉलर का कर्ज दिया था. यह सहमति रूस और बांग्लादेश के बीच दिसंबर 2015 में बनी थी. ढाका से 160 किमी दूर पद्मा (गंगा) नदी के किनारे रुपपुर न्यूक्लियर प्लांट का काम 2017 में शुरु हो सका था लेकिन अब बदले हालात में इससे बिजली ले पाना भी बांग्लादेश के लिए मुश्किल ही लग रहा है.