August 2, 2025
Business Trends

Robo Van टेस्ला की खुद चलने वाली वैन

अनूठी वैन का प्रोटोटाइप पेश किया

टेस्ला की हर पेशकश धमाकेदार ही होती है और अब एलन मस्क ने ऐसी वैन का प्रोटोटाइप पेश किया है जो सेल्फ ड्रिवन होगी और मौजूदा किसी भी गाड़ी से बिलकुल हटकर है. टेस्ला ने इसका नाम रोबोवैन रखा है.

मस्क ने लॉस एंजिलिस में टेस्ला के कार्यक्रम में लोगों को सामने इसे उतारा. कार्यक्रम टेस्ला की रोबोटिक्स संबंधी चीजें दिखाने के लिए था लेकिन इसमें मस्क ने यह मिस्टीरियस मिनीवैन भी पेश कर दी. बिना ड्राइवर के चलने वाली यह वैन कुछ कुछ रेल के आधुनिक डिब्बे जैसी दिखती है और इसमें 20 लोगों को सवार करने की व्यवस्था है. कम भीड़ वाली जगहों के हिसाब से इसे डिजाइन कराया गया है और इसकी ऑपरेटिंग कॉस्ट भी बहुत कम होगी. बीच से गेट खुलेंगे और तब सवारी उतर या चढ़ सकेंगी, वैन में दो टीवी का प्रावधान होगा. सामान्य गाडियों की तरह इसके पहिए साफ दिखने वाले न होकर लगभग पूरे ही कवर्ड हैं. इसे मार्केट करने के बारे में टेस्ला कंपनी अभी कुछ नहीं बताना चाहती है. मस्क का कहना है कि इसका डिजाइन भविष्य की डिजाइन जैसा नजर आ रहा है और मैं इस बात से खुश हूं. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में सबसे कामयाब कम्पनी टेस्ला सेडान, SUV और पिकअप ट्रकबनाती है और इसका साइबर ट्रक भी काफी मशहूर है. टेस्ला ने इसेमी नाम का इलेक्ट्रिक ट्रक भी तैयार कर रखा है. उनकी वैन बाजार में कब आएगी यह तो वे नहीं बता रहे लेकिन यह तय है कि इस प्रोडक्ट ने ऑटोमोबाइल मार्केट में बड़ी चर्चा तो खड़ी कर दी है.