July 26, 2025
Business Trends

#RIPcartoonnetwork लेकिन यह तो चल रहा है

हैशटैग चल पड़ा तो लोग हो गए भावुक

सोशल मीडिया पर किस तरह कोई भी बात अफवाह बनकर फैल सकती है और किस हद तक फैल सकती है इसका एक छोटा सा उदाहरण एक हैशटैग के चल पड़ने से समझ लीजिए. हुआ यूं कि एनिमेशन वर्कर्स इग्नाइटेड नाम के हैंडल से एक हैशटैग चलाया गया #RIPCartoonNetwork . इस हैशटैग के आते ही लोगों ने अपनी यादों और बचपन के सुनहरे दिनों को याद करते हुए कार्टून नेटवर्क को श्रद्धांजलि देनी शुरु कर दी. काफी सारी भावुक पोस्ट आने लगीं और लोगों ने इस चैनल पर देखे गए अपने पसंदीदा शो के बहाने इसके बंद होने को काफी बुरा बताया लेकिन हकीकत यह है कि कार्टून नेटवर्क अब भी जारी है और आरआइपी वाला हैशटैग यह सोचकर चलाया गया था कि इस इंडस्ट्री में काम करने वाले कार्टूनिस्टों व अन्य क्रिएटिव लोगों के सामने आने वाली समस्याओं को लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया जा सके. फिलहाल तो कार्टून नेटवर्क पर कार्टून भी जारी हैं और सोशल मीडिया पर वह हैशरटैग भी जमकर ट्रेड कर रहा है जिसमें कार्टून नेटवर्क को श्रद्धांजलि दी जा रही है.