Renewable Energy में चार लाख करोड़ लगाएंगे अडानी
2030 तक के लक्ष्य सामने रखे
गौतम अडानी ने कहा है कि वे अगले कुछ समय में 71,100 लोगों को रोजगार देने वाले हैं.
अपने 4 लाख करोड़ के मास्टर प्लान को उन्होंने अपने चौथे ‘री-इन्वेस्ट 2024’ कार्यक्रम में करते हुए बताया कि 2030 तक देश में रिन्यूएबल एनर्जी पर 4 लाख करोड़ का निवेश होगा. उन्होंने सोलर, विंड और ग्रीन हाइड्रोजन सहित कई रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में 4,05,800 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना सामने रखी है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2030 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य लिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी छह सालों में 50 गीगावॉट क्षमता प्राप्त कर लेगी. वहीं अडानी न्यू इंडस्ट्रीज 10 गीगावॉट का सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 5 गीगावॉट क्षमता का विंड मैन्युफैक्चरिंग, 10 गीगावॉट क्षमता का ग्रीन हाइड्रोजन और 5 गीगावॉट क्षमता का इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी.