Reliance Jio पर रिकॉर्ड डाटा खपत और कॉलिंग मिनट
4400 करोड़ गीगाबाइट डाटा खपत बताई रिलायंस ने
रिलायंस के तिमाही नतीजों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इसके ‘जियो’ ग्राहकों ने इतना डाटा इस्तेमाल किया है कि अब यह डाटा खपत मामले में दुनिया में नंबर वन पर पहुंच गई है. डाटा से जुड़ा डाटा बता रहा है कि जियो नेटवर्क पर खपत जून तिमाही में 4400 करोड़ गीगाबाइट से भी ज्यादा हो चुकी है. पिछले साल यह 3000 करोड़ गीगाबाइट के आसपास था यानी यह एक जबरदस्त उछाल है. नेटवर्क पर प्रति ग्राहक औसत में भी बढ़ोतरी देखी गई है, अब तक जो डाटा खपत प्रति व्यक्ति एक जीबी प्रतिदिन भी नहीं पहुंच पाती थी वह रिलायंस जियो पर एक जीबी से ऊपर पहुंच चुकी है. कंपनी के अनुसार जियो 5जी नेटवर्क से करीब 13 करोड़ ग्राहक जुड़े हुए हैं जबकि अन्य ग्राहकों को जोड़ लें तो जियो के करीब 49 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं और पिछले साल से यह संख्या चार करोड़ से बढ़ी है यानी पिछले सल यूजर्स 45 करोड़ थे. ऐसा भी नहीं कि जियो ग्राहक सिर्फ डाटा खपत में ही इसे अव्वल बना रहे हों क्योंकि जियो नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग जून तिमाही में 1.42 ट्रिलियन मिनट तक पहुंच चुकी है.