September 4, 2025
Business Trends

Registered Post बंद होगी सिर्फ स्पीड पोस्ट से चलाएं काम

पिछले पचास सालों से डाक के मामले में भरोसे का दूसरा नाम रहा है रजिस्टर्ड डाक का

भारतीय डाक विभाग ने अगले महीने की पहली तारीख से यानी एक सितंबर 2025 से पचास साल से चल रही रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा बंद करने की घोषणा की है. अब तक रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट सेवा अलग थीं लेकिन अब रजिस्टर्ड सेवा को स्पीड पोस्ट में मर्ज किया जा रहा है. डाक सेवाओं को तेज करने, पोस्ट को ट्रैक करने के साथ डिलीवरी सटीक करने के लिए डाक विभाग ने यह फैसला लिया है. पिछले पस सालों से रजिस्टर्ड पोस्ट को सरकारी दफ्तर, अदालतों और बैंक सहित सभी सरकारी जगहों पर भी मान्यता थी.

सरकारी ऑफर लेटर से लेकर कानूनी नोटिस और सरकारी आदेश भी रजिस्टर्ड पोस्ट पहुंचाए जाते थे लेकिन समय के साथ स्पीड पोस्ट ने इसे पीछे छोड़ दिया और इसकी उपयोगिता कम होती गई. प्राइवेट कुरियर कंपनियों से भी इसका सीधा मुकाबला होने लगा था और इसी के चलते अब स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक को एक करने का निर्णय लिया गया. पिछले दस सालों में रजिस्टर्ड पोस्ट की संख्या लगातार कम होती जा रही है. अब रजिस्टर्ड पोस्ट की जगह स्पीड पोस्ट ही चलेगी. सभी विभागों, कोर्ट, कॉलेजों और आम लोगों से कहा गया है कि वे 1 सितंबर 2025 से पहले स्पीड पोस्ट पर शिफ्ट हो जाएं हालांकि स्पीड पोस्ट ग्राहकों को अपेक्षाकृत महंगी सेवा पड़ेगी लेकिन इसमें ट्रैकिंग, तेज डिलीवरी और एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते पारदर्शिता और कुशलता बेहतर होगी.