RBI को मिले गए गवर्नर, संजय मलहोत्रा बने नए चीफ
शक्तिकांत दास के छह साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद अब नए गवर्नर
सरकार में फिलहाल रेवेन्यू सेक्रेटरी का काम देख रहे संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त कर दिया गया है. वे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के के 26वें गवर्नर होंगे. मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास का 10 दिसंबर 2024, मंगलवार को कार्यकाल पूरा हो गया. बुधवार 11 दिसंबर से मल्होत्रा गवर्नर का पद संभाल लेंगे. कैबिनेट ने सोमवार को संजय मल्होत्रा की नियुक्ति को मंजूरी दी है.
शक्तिकांत दास 12 दिसंबर 2018 को गवर्नर बनाए गए थे इस तरह उन्होंनेअपना छह साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक निभा लिया.