August 2, 2025
Business Trends

RBI के आंकड़े बता रहे, विदेशी मुद्रा भंडार फिर बढ़ रहा

एक साल के आयात लागत के बराबर तक पहुंचा भंडार

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बीच में आया कमी का दौर खत्म होता नजर आ रहा है. पिछले कुछ सप्ताहों के बाद एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी दिख रही है, नवंबर के आखिरी सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 658.09 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. सितंबर में 704.89 बिलियन डॉलर का अब तक का उच्चतम स्तर छूने के बाद इसमें गिरावट आ रही थी. रुपए के अवमूल्यन को रोकने के लिए आरबीआई ने जो हस्तक्षेप किए उनके चलते भंडार में गिरावट देखी गई.

आरबीआई के ताजा आंकड़े बताते हैं कि भारत की विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सा रखती है और इनका मौजूदा मूल्य 568.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंचा है. भारत का स्वर्ण भंडार 66.97 बिलियन डॉलर के बराबर है. भारत का मौजूदा विदेशी मुद्रा भंडार अब आयात के लगभग एक वर्ष तक के लिए पर्याप्त है. पिछले साल विदेशी मुद्रा भंडार में 58 बिलियन डॉलर जोड़े गए. इस बीच आरबीआई के आंकड़ों से यह भी साफ होता है कि एक दशक पहले तक रुपया सबसे अस्थिर मुद्राओं में से एक था लेकिन अब यह सबसे स्थिर मुद्राओं में से एक है.