April 19, 2025
Business Trends

RBI ने दूसरी बार घटाई रेपो ब्याज दर

जीडीपी का अनुमान भी अमेरिकी टैरिफ से हुआ प्रभावित

आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति के चलते रेपो रेट में 0.25 अंकों की कटौती कर दी है. तत्काल प्रभाव से लागू की गई इस 0.25 फीसदी की कटौती की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत रेपो रेट को 25 आधार अंकों से घटाकर 6 प्रतिशत पर ले आने पर सहमति दी है. मल्होत्रा ने वैश्विक चुनौतियों का भी जिक्र किया. आरबीआई की रेपो में यह दूसरी बार ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस फैसले से अब अमेरिका द्वारा लगे टैरिफ का प्रभाव कम करने में मदद मिल सकती है. कटौती के बाद रेपो रेट घटकर 6 प्रतिशत हुई है जिसके चलते लोन सस्ते होने की उम्मीद भी बढ़ी है. रेपो रेट 2023 से अब तक छह प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत के बीच ही चल रही है और फरवरी में बढ़त के बाद इसे 6.5 किया गया था.
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के अनुसार मौद्रिक नीति समिति ने ब्याज दरों में कटौती का फैसला सर्वसम्मति से लिया है. आरबीआई ने यह घोषणा करते हुए जीडीपी के अपने प्रोजेक्शन को भी मामूली सा बदला है, पहले इसे अनुमान 6.7 प्रतिशत रखा गया था लेकिन अब इसे घटाकर 6.5 प्रतिशत माना जा रहा है. आज ही से अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ रेट्स के चलते भी जीडीपी पर असर आने की संभावना जताई गई है हालांकि इसका पूरा मूल्यांकन अभी होना बाकी है.