April 29, 2025
Business Trends

RBI का निर्देश सभी बैंकों का डोमेन बदला जाएगा

डिजिटल सेवाओं पर भरोसे और इन्हें सुरक्षित करने के लिहाज से उठाया कदम

भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी बैंकों से कहा है कि वे उन्हें मौजूदा डोमेन को ‘.bank.in’ डोमेन में बदलनाा होगा. आरबीआई ने बैंकों को इसके लिए 31 अक्तूबर तक की समयसीमा दी है. आरबीआई ने भारतीय बैंकों के लिए ‘.bank.in’ विशेष इंटरनेट डोमेन शुरू करना तय किया है. इससे साइबर सुरक्षा बढ़ेगी जबकि फ़िशिंग आदि के मामले रुक सकेंगे. आरबीआई का मानना है कि इस कदम से वित्तीय सेवाएं सुरक्षित और आसान होंगी.

डिजिटल बैंकिंग और भुगतान में विश्वास बढ़ाने के लिए उठाए गए इस कदम को लेकर मंगलवार को बैंकों के लिए आरबीआई ने निर्देश भी जारी कर दिए. आरबीआई के बयान में कहा गया है कि अब बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुसंधान संस्थान (आईडीआरबीटी) के द्वारा बैंकों के लिए ‘.bank.in’ डोमेन चालू करने का निर्णय लिया गया है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तत्वावधान में भारतीय राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (एनआईएक्सआई) द्वारा इस डोमेन के लिए रजिस्ट्रार की तरह काम करने हेतु अधिकृत किया गया है. इसके लिए पंजीकरण लेने के लिए बैंक आईडीआरबीटी से sahyog@idrbt.ac.in पर संपर्क भी दिया गया है.