Prada ने खरीदा Versace ब्रांड, फैशन की दुनिया का बड़ा सौदा
वर्सासे के साथ और भी ब्रांड के अलावा बोट टीम भी मिल जाएगी प्राडा को
फैशन की दुनिया के दो सबसे बड़े नाम यानी प्राडा और वर्सासे अब एक हो गए हैं. इसे लक्जरी क्लास के मामले में फिलहाल सबसे बड़ा सौदा कहा जा रहा है. प्राडा ने बाकायदा बयान जारी कर बताया है कि उसने कैप्री होल्डिंग्स से 1.38 बिलियन डॉलर में वर्सासे को खरीद लिया है. इस सौदे को इसलिए भी बड़ा माना जा रहा है कि इन दोनों के बीच ब्रांड वार के चलते दोनों को ही नुकसान उठज्ञना पड़ रहा था.
मेड इन इटली वर्सासे के लिए हालात इसलिए भी ठीक नहीं थे क्योंकि अमेरिका की नई नीतियों के चलते उस पर भारी दबाव था. कैप्री होल्डिंग्स को लंबे समय तक इटली के फैशन बाजार को अमेरिका की तरफ से टक्कर देने वाला ब्रांड माना जाता रहा लेकिन अब इसके बिक जाने से लक्जरी ब्रांड्स में इटली की बादशाहत बढ़ेगी. बाजार के जानकार इस कदम को प्राडा का साहसिक कदम बता रहे हैं. वैसे इस अधिग्रहण के बाद प्राडा के पास बड़ा और विविध पोर्टफोलियो बनाने का मौका होगा. वर्सासे के साथ ही इस डील के बाद प्राडा के पास मिउ मिउ, लूना रोसा, अमेरिकन कप बोट टीम और पेस्ट्री ब्रांड मार्चेसी भी शामिल होगा.