October 19, 2025
Business Trends

Pink, White Gold भी सोना ही है लेकिन रंग और भाव अलग

समझिए पीले, सफेद और गुलाबी सोने में अंतर
त्योहार के सीजन में ही नहीं सोना भारत में साल भर खरीदी जाने वाली चीज है और जैसे जैसे इसका भाव बढ़ता जा रहा है चौबीस कैरेट के साथ अठारह कैरेट गोल्ड की भी डिमांड बढ़ती जा रही है लेकिन ऐसा भी नहीं कि सोने में केवल इस क्वालिटी का ही फर्क हो बल्कि इसमें रंग का भी फर्क होता है और उसके हिसाब से भी भाव अलग अलग होते हैं.

आमतौर पर भारत में पीले सोने की ही सबसे ज्यादा डिमांड होती है लेकिन समय के साथ व्हाइट गोल्ड ने भी अपनी जगह बनाई है और भाव बढ़ने के साथ गुलाबी सोने की भी मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आखिर व्हाइट, यलो और पिंक गोल्ड में फर्क क्या होता है आइये समझते हैं. पीले सोने में सोने के साथ चांदी व तांबा मिलता है जिसकी वजह से यह चमकदार होता है जबकि सफेद सोने में चांदी या पैलेडियम का मश्रण होता है और इस पर ज्यादा चमक के लिए रोडियम की परत चढ़ाई जाती है. इन दिनों पीले सोने के बाद सबसे ज्यादा मांग में गुलाबी सोना है जिसमें सोने के साथ तांबा की मात्रा मिलाई जाती है.