NVIDIA को बड़ा झटका दिया चीन के एआई मॉडल ने
अमेरिकी कंपनियों मुकाबले काफी कम खर्च में बना डाला मॉडल डीपसीक ने
चीन की एक नई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी DeepSeek के नए चैटबोट ने अमेरिकी कंपनियों को इतनी बड़ी चुनौती दी है कि Nvidia जैसी अमेरिकी चिप बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आ गई. DeepSeek हांगझोऊ शहर से आया एक स्टार्टअप है.
इसका दावा है कि उसका AI अमेरिकी कंपनियों से बेहतर है और बहुत कम खर्च बनाया गया है. यह चैटबोट एप्पल के यूएस स्टेार पर मुफ्त एप बतौर भी टॉप रहा है. कंपनी का दावा है कि उसने महज 5.6 मिलियन डॉलर के खर्च से यह मॉडल खड़ा कर लिया है जबकि अमेरिकी कंपनियों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर अरबों डॉलर खर्च किए हैं. इस कंपनी की धमक के चलते Nvidia के शेयर सोमवार को 17 प्रतिशत तक गिर गए और उसका बाजार मूल्य 600 बिलियन डॉलर से गिर गया. Broadcom के शेयर भी इतनी ही तेजी से गिरे.
इस दावे से साफ है कि चीन अब AI क्षेत्र में अमेरिका से आगे निकलने की कोशिश में है. हालांकि कुछ विश्लेषक इन दावों पर भरोसा भी नहीं कर पा रहे हैं और वे मानते हैं कि बाजार ने जो रिएक्शन दिया वह जल्दबाजी भी हो सकती है क्योंकि दावों का सच अभी सामने आना बाकी है. इस बीच DeepSeek के सर्वर पर ताबड़तोड़ साइबर हमले भी शुरु हो गए और ये इतने बढ़ गए कि कंपनी को नए उपयोगकर्ताओं का पंजीकरण रोकना पड़ा.