MRF से भी महंगा हुआ तीन रुपए वाला शेयर
52 सप्ताह का लो था 3.21 प्रति शेयर
अब तक बीएसई में सबसे महंगे शेयर्स में एमआरएफ को ही माना जाता था क्योंकि इसका एक एक शेयर एक लाख 22 हजार से भी ऊपर की कीमत रखता है लेकिन पिछले दिनों इसे एक ऐसे शेयर ने पछाड़ दिया है जिसकी 52 सप्ताह में सबसे कम कीमत तीन रुपए के आसपास ही थी. तीन रुपए 21 पैसे से बढ़ते बढ़ते यह शेयर अब एक साल में यानी 52 हफ्तों के समय में दो लाख 36 हजार से भी ज्यादा की कीमत तक पहुंच गया है.
दरअसल यह एक स्मॉलकैप कंपनी एलसिड इंवेस्टमेंट का है और इसने 3 रुपए 21 पैसे के अपने न्यूनतम से 236250 तक का सफर एक साल की अवधि में पूरा किया है. बीएसई पर लिस्टेड इस कंपनी में यदि आपने कुछ महीनों पहले यदि एक लाख रुपए भी लगाए होते तो शायद आप इस समय 670 करोड़ रुपए गिनने में लगे होते लेकिन अब इस शेयर पर यदि निवेशकों की नजर है तो सेबी भी इस खबर से बेखबर नहीं है.