Microsoft, आज का आउटेज और बिल की कंगाली
आदित्य पांडे
ज्यादा समय नहीं हुआ जब हम पढ़ते थे कि दुनिया के सबसे अमीर (तब वे ही सबसे अमीर हुआ करते थे) बिल गेट्स के पास कितनी संपत्ति है. समझाने के लिए यह बताया जाता था कि यदि उनका सौ डॉलर का नोट गिर जाए तो उनके लिए बेहतर होगा कि वे उसे उठाने में अपना समय न गंवाएं क्योंकि इस प्रक्रिया में दस सेकंड भी लग गए तो इससे ज्यादा का उनका नुकसान हो चुका होगा.दूसरा तरीका समझाने का यह भी था कि यदि पृथ्वी से एक एक डॉलर के नोट को लाइन से लगाया जाए तो बिल गेट्स की संपत्ति से कितनी बार चांद तक लड़ियां लगाई जा सकती हैं.ऐसे बहुत से तरीकों से समझाने की कोशिश की गई थी कि हम समझ लें बिल गेट्स कितने अमीर हैं.
इस समझाइश का आखिरी हिस्सा सबसे मजेदार था जिसमें बताया गया था कि इस कदर संपत्ति के बाद भी यदि गेट्स को कंगाल होना हो तो ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, जब जब माइक्रोसॉफ्ट उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को झटका दे यानी तरीके से काम नहीं करे तब तब वह ज्यादा नहीं गेट्स से एक एक डॉलर भी मांगे तो उन्हें कंगाल होने में शायद चार साल भी नहीं लगेंगे. जितने भी आंकड़े यहां रखे गए हैं वे सब याददाश्त पर आधारित हैं इसलिए इनके सच और झूठे होने की संभावना भी हो सकती है लेकिन इस सबमें एक तथ्य जरुर पक्का है कि आज जो आउटेज दुनिया ने झेला है उसके लिए माइक्रोसॉफ्ट से कंपनसेशन मांगा जाए तो वह धड़ाक से कंगाल हो सकती है.
आज हुआ आउटेज भले सीधे माइक्रोसॉफ्ट का न होकर क्राउडस्ट्राइक का हो लेकिन यह पूरी चूक माइक्रोसॉफ्ट के ही खाते जाएगी और आज जो पूरी दुनिया ने नुकसान झेला है वह भर पाने का तो सोच कर ही कंपनी के हाथ पैर फूल जाने चाहिए. यह अलग बात है कि कौन सी कंपनी इस पर कैसे रिएक्ट करती है लेकिन बैंकिंग से लेकर शेयर बाजार तक और हवाई उड़ानों से लेकर सुपर बाजारों तक में जो तबाही इस एक बग ने मचाई है वह हमें चेतावनी देने के लिए काफी है कि वह कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जितनी बड़ी ही क्यों न हो, हम और आप इनके सहारे सबकुछ छोड़ कर कंगाल भी हो सकते है, बिल को भी पता ही होगा कि यदि सारे कंज्युमर एक एक डॉलर भी मांग लें तो उनका क्या हश्र होने की बात कही गई थी और यहां तो एक एक कंपनी करोउ़ों के घाटे में गई है.