Microsoft में फिर हंगामा, इजराइल से संबंध तोड़ने की मांग
50 साल पूरे होने पर चल रहे जश्न में भी एक महिला कर्मचारी ने हंगामा खड़ा कर दिया था
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य ऑफिस में जब अप्रैल में कंपनी के 50 साल पूरे होने का जलसा चल रहा था तब अचानकसे इस बात को लेकर एक कर्मचारी ने हंगामा खड़ा कर दिया था कि इजराइल ने माइक्रोसॉफ्ट के इस्तेमाल के साथ गाजा में लोगों पर अत्याचार किया है. इस बात को दो महीने से ज्यादा समय हो गया है लेकिन मामला ठंडा नहीं पड़ा है और पिछले दो दिनों में इस मामले ने फिर जोर पकड़ लिया जब 30 से 35 कर्मचारियों ने विरोध करना शुरु करते हुए कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का इजराइल दुरुपयोग कर रहा है. जब बवाल ज्यादा ही बढ़ गया तो पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, इस बीच कंपनी ने इजराइली सेना द्वारा तकनीक के गलत इस्तेमाल की समीक्षा की बात कही है.
वाशिंगटन के रेडमंड में माइक्रोसॉफ्ट मुख्यालय में विरोध कर रहे लोगों की मांग थी कि कंपनी इजराइल से सारे व्यापारिक संबंध खत्म करे. प्रदर्शनकारियों ने कंपनी के लोगो और नाम पर लाल रंग फेंक कर कंपनी की नीतियों को गाजा में खून कराने वाला बताया. पिछले दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इजराइल रक्षा बल गाजा में एज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं वहीं कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट की मानक सेवा शर्तें ऐसे किसी उपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इनकी समीक्षा की जाएगी.