October 4, 2025
Business Trends

Maruti Suzuki India ने पेरेंट कंपनी को पीछे छोड़ा

पांच लाख करोड़ के मार्केट कैप का बैरियर तोड़ा, दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी

बाजार मूल्य के मामले में मारुति सुजुकी ने 5.10 लाख करोड़ रुपए (57.6 बिलियन डॉलर) की मार्केट वैल्यू हासिल कर ली है. यह अब आठवीं सबसे मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनी है. मारुति ने फोर्ड, जनरल मोटर्स और फॉक्सवैगन जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. यहां तक कि कंपनी ने अपनी जापानी मूल कंपनी सुजुकी मोटर को भी पीछे छोड़ दिया है. सुजुकी की वैल्यू 2.57 लाख करोड़ की है, वहीं मारुति इंडिया उससे लगभग दोगुने पर है.

मारुति सुजुकी भारत में छोटी कारों की बिक्री में साठ प्रतिशत से अधिक हिस्सेदार है. पॉजिटिव खबरों के चलते कंपनी का शेयर भी भाग रहा है मिड अगस्त में 12,936 रुपए वाला यर 25 सितंबर तक 16,236 रुपए तक पहुंच गया. जीएसटी सुधारों के चलते कीमतों में आई कमी और ग्राहकों की बढ़ती रुचि से उम्मीद की जा रही है कि मारुति की बिक्री में और उछाल आएगा. इस बीच कंपनी ने डीलर नेटवर्क को करते हुए ऑनलाइन बुकिंग्स को सरल भी बनाया हैऔर इसका भी फायदा कंपनी को मिला है.