October 4, 2025
Business Trends

Maruti अगले साल ले आएगी फ्लेक्स फ्यूल वाली कारें

ऐसी गाड़ियों में पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण अनुपात 85 तक हो सकता है

मारुति ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वह अगले साल तक फ्लेक्स फ्यूल कारें भारतीय बाजार में उतार देगी. इस घोषणा को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि मारुति भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें बनाता है और उसे डीजल गाड़ियां बंद करने से लेकर ई व्हीकल्स के बाजार में उतरने तक में दूसरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा समय लगा. ऐसे में फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल्स उसके लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. फ्लेक्स फ्यूल गाड़ियों की खासियत यह होती है कि उनमें ब्लेंडिंग और ईंधन को लेकर ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी दी जाती है, यहां तक कि पेट्रोल और इथेनॉल की ब्लेंडिंग में 85 प्रतिशत तक का अनुपात हो सकता है.

अभी भारत में इथेनॉल का पेट्रोल में मिश्रण 20 प्रतिशत तक तो पहुंच चुका है लेकिन यदि यह अस्सी प्रतिशत से ऊपर तक के लिए गाड़ियों की तकनीक उपलब्ध हो तो यह हमारे पेट्रो प्रोडक्ट के आयात में हमें काफी राहत दे सकता है जो सीधे विदेशी मुद्रा की बचत से जुड़ा मामला है.