August 26, 2025
Business Trends

मारुति का इलेक्ट्रिक गाड़ियों में श्रीगणेश विटारा से

ई-विटारा को अहमदाबाद में पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
माना जा रहा था कि मारुति ई गाड़ियों के मामले में दूसरी कंपनियों के मुकाबले पिछड़ती जा रही है लेकिन अहमदाबाद में अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक ई विटारा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों स्वागत कराते हुए मारुति ने एक बड़ा कदम उठाया. अहमदाबाद के हंसलपुर मारुति सुजुकी प्लांट में बनी ‘ई-विटारा’ को हरी झंडी दिखाकर मारुति ने ऐतिहासिक शुरुआत की.

इस गाड़ी को जनवरी 2025 में ही मारुति ने इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में सामने रखा था और अब इसका बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक उत्पादन भी शुरु कर दिया गया है. माना जा रहा है कि सुजुकी अपने वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बनाकर उन्हें एक्सपोर्ट करने में प्रमुख निर्माण केंद्र भारत में ही रखेगी. इस प्रोजेक्ट की अस्सी प्रतिशत बैटरी भी भारत में ही बनाई जाएंगी. हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का उत्पादन टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में करने के लिए मारुति- सुजुकी के साथ तोशिबा और डेन्सो जैसी कपनियां भी जुड़ी हैं. मारुति सुजुकी की भारतीय इकाइयों की वार्षिक उत्पादन क्षमता 26 लाख वाहनों की है. कंपनी जितनी गाड़ियां भारत में बनाती है उनमें से अधिकतर की खपत भारत में ही होती है जबकि निर्यात में लगभग साढ़े तीन लाख गाड़ियां ही जाती हैं.