May 20, 2025
Business Trends

Mango Shipment को रोक दिया अमेरिका ने, 15 जहाज रुके

वाशी रेडिएशन सेंटर की एक चूक ने व्यापारियों को पांच करोड़ का नुकसान करा दिया

भारत से पहुंचे आमों के लिए अमेरिका में बड़ा मार्केट है लेकिन इस बार एक जरा सी गलती के चलते आम व्यापारियों ही नहीं सरकार और भारीतय आमों की साख को भी नुकसान उठाना पड़ा है. दरअसल भारत से अमेरिका भेजे गए 15 जहाज आम को एक सर्टिफिकेट के चक्कर में अमेरिका ने खारिज कर दिया है और साफ कह दिया है कि या तो इन्हें वापस ले जाएं या फेंक दें लेकिन ये अमेरिकी बाजार में नही उतर सकेंगे. अमेरिकी अधिकारियों का कहना हे कि अटलांटा, लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को पर पहुंचे ये आम उनके साथ भेजे गए दस्तावेजों में गड़बड़ी के चलते खारिज हुए हैं.

ये सभी शिपमेंट महाराष्ट्र से गए थे और इनके साथ आमों के विकिरण उपचार संबंधित जो जरुरी दस्तावेज लगाए जाने थे वे न होने के चलते इन्हें अमेरिका ने देश के बाजारों तक पहुंचने से रोक दिया है. नियम यह है कि अमेरिका जाने वाले सभी शिपमेंट कीट की उपस्थिति परखने और शेल्फ लाइफ जांचने के लिए विकिरण से गुजरते हैं. जो शिपमेंट रोके गए हैं, उन्हें यूएसडीए की निगरानी में वाशी (नवी मुंबई) इकाई में विकिरण देकर भेजा गया था लेकिन यहां से दिए गए मुख्य प्रमाणपत्र में ही समस्या पाई गई है. PPQ203 कहे जाने वाले इस फॉर्म को अमेरिका में महत्वपूर्ण माना जाता है और इसीमें गड़बड़ी के चलते अब आम, आम व्यापारी हैरान हैं कि चार से पांच करोड़ के इन आमों को लेकर वे क्या करें.