Mahua बोलीं रेखा झुनझुनवाला भी कर रहीं इनसाइडर ट्रेडिंग
नजारा टेक्नोलॉजी के शेयर दस प्रतिशत हिस्से सटीक टाइमिंग पर बेचने को लेकर सवाल
टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा संसद में प्रश्न तक दूसरों से पैसा लेकर पूछने की आरोपी रही हैं इसलिए वो किसी पर सवाल उठाती हैं तो देखा जाने लगता है कि इस हमले के पीछे असली वजह क्या है. महुआ का निशाना अब राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा पपर लगा है जिसमें उन्होंने कहा कि रेखा भी अपने पति राकेश झुनझुनवाला की तरह इनसाइडर ट्रेडिंग करती हैं और इसका उदाहरण उन्होंने रेखा के नजारा टेक्नोलॉजी के बेचे गए शेयर्स के मामले से दिया.
दरअसल यह कंपनी खासतौर पर गेमिंग में काम करती है और जब सट्टेबाजी पर सरकार ने प्रतिबंध की तैयार की उसी दौरान रेखा झुनझनवाला ने इसके 61 लाख से ज्यादा शेयर्स बेचे. ये शेयर्स रेखा के खरीदे हुए नहीं थे बल्कि उनके पति राकेश ने मरने से पहले खरीदे थे और राकेश की वसीयत के हिसाब से रेखा को मिले थे. हालांकि रेखा ने ये शेयर्स मार्च 2025 में बेचे और सरकार ने सट्टेबाजी वाली एप्स के खिलाफ बिल ही अगस्त मे संसद में पेश किया. महुआ का कहना है कि राकेश के परिवार के पास जरा के दस प्रतिशत शेयर थे जो जून 2025 तक पूरी तरह बेच कर परिवर बाहर हो गया और यह सब इस आधार पर हुआ कि रेखा को ऐसी गेमिंग साइट्स और एप्स पर रोक की पूरी जानकारी थी.