April 19, 2025
Business Trends

LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा, सीएनजी भी महंगी

एक्साइज का बोझ फिलहाल तेल कंपनियां ही उठाएंगी
शेयर बाजार में बेहद तेज और बड़ी गिरावट के साथ ही सरकार ने आम जनता को सिलेंडर पर कीमत बढ़ाने का झटका भी साथ ही दे दिया. पहले तो घोषणा हुई कि पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में हर लीटर पर 2 रुपए बढ़ा दिए गए हैं हालांकि अभी यह बोझ ग्राहकों पर नहीं पड़ने वाला है. इसके तुरंत बाद बताया गया कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में सीधे 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं और फिर कुछ ही देर में यह भी साफ हो गया कि दिल्ली में एक रुपए तो बाकी जगहों पर सीएनजी की कीमतें भी तीन रुपए तक बढ़ गई हैं. सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर में जो 50 रुपये बढ़ाए हैं वह उज्जवला और सामान्य उपभोक्ताओं, दोनों के लिए है.

यानी आज रात से बढ़े दामों के बाद दिल्ली में उज्जवला योजना वाला गैस सिलेंडर अब 550 रुपये में मिलेगा. वहीं बाकी के लिए सिलेंडर की कीमत 853 रुपये रहेगी. चेन्नई में तो अब सिलेंडर के लिए आम उपभोक्ता को 951 रुपए देने होंगे.
एक अप्रैल को अप्रैल फूल बनाते हुए तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 44.50 रुपये घटाए थे तो उम्मीद बंधी थी कि घरेलू उपभोक्ताओं को भी कुछ फायदा आगे पीछे मिलेगा लेकिन ठीक उलटा ही हो गया. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाई है. हालांकि अभी इसे तेल कंपनियां ही सहन करने वाली हैं लेकिन इसका मतलब भी साफ है कि पेट्रोल डीजल पर भी दाम बढ़ना ही है.