Lodha Group में उत्तराधिकार की लड़ाई ट्रेडमार्क तक आई
फर्जी प्रस्ताव पास करने का आरोप लगाकर एजेंसियों को की शिकायत
लोढ़ा बंधुओं में चल रही तकरार अब बढ़ते बढ़ते ट्रेडमार्क की लड़ाई तक पहुंच गई है. लोढ़ा ग्रुप में उत्तराधिकार विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इसी बीच अभिषेक लोढ़ा के नेतृत्व वाले मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कहा है कि अभिनंदन लोढ़ा के अभिनंदन लोढ़ा हाउस (एचओएबीएल) ने झूठे बोर्ड प्रस्ताव से मैक्रोटेक ट्रेडमार्क का उपयोग की एनओसी ली है. मैक्रोटेक ने इस बाबत संभी संबंधित एजेंसियों के पास शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि जो प्रस्ताव बताया गया है और उसकी जो तारीख बताई गई है उस पर कोई बोर्ड बैठक आयोजित ही नहीं हुई थी.
जाहिर है जब बोर्ड की बैठक ही नहीं हुई तो जो प्रस्ताव पास होने की बात कही गई है वह भी झूठी है. बोर्ड ने ऐसे किसी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी. एचओएबीएल के पेश किए प्रस्ताव पर कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के हस्ताक्षर हैं. शिकायत में कहा गया कि स्वतंत्र निदेशक अश्विनी कुमार ने हस्ताक्षर किए हैं. दरअसल यह ट्रेडमार्क की लड़ाई लोढ़ा ग्रुप ब्रांड को लेकर दोनों भाइयों के बीच चल रहे विवाद का ही एक्सटेंशन बताई जा रही है.