July 8, 2025
Business Trends

Local Market को बढ़ाना इस वजह से भी है जरुरी

सर्विलांस कैमरे जैसे उपकरणों में भी स्थानीय बाजार को बढ़ावा

यूं तो लेबनान में हिजबुल्ला संगठन के पेजर फटे थे लेकिन इनसे इलेक्ट्रॉनिक्स वगैरह के बाजारों में अलग ही किस्म की चिंता देखी जा रही है क्योंकि अब ये किसी के लिए भी खतरा बन सकते हैं. इस सबसे सबक लेने की तैयारी अब भारत सरकार भी कर रही है. भारत में आने वाले विदेशों उपकरणों को लेकर सतर्कता बढ़ रही है और जल्द ही चीन में बने निगरानी उपकरणों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

इसी के साथ स्थानीय विक्रेताओं को बढ़ावा देने की भी योजना बनाई जा रही है. पेजर धमाकों के मद्देनजर, भारत सरकार सप्लाई चैन पर गहराई से नजर डालेगी. बता दें कि इजरायल ने 18 सितंबर को लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के कार्यकर्ताओं के हजारों पेजर और मोबाइल उपकरणों में विस्फोट कर दिया था. इसमें कई लोग मारे गए थे. ये हमले पेजर और अन्य उपकरणों में पहले से छिपाकर रखे गए विस्फोटक से किए गए थे. पिछले कुछ समय में मोबाइल बाजार में भी चीन का दबदबा लगातार खत्म करने के उपाय किए गए जिनका सकारात्मक असर भी दिखा है और अब सरकार की निगाहें निगरानी उपकरणों जैसे सर्विलांस कैमरे वगैरह को भी इसी दायरे में लाना चाहती है ताकि स्थानीय बाजार को बढ़ावा मिले औार बाहरी हस्तक्षेप का खतरा कम से कम हो सके. अब सरकार ने भ्ची नी सीसीटीवी उपकरणों के टेंडर अस्वीकार करना शुरु कर दिया है और यूरोपीय कंपनियों को प्राथमिकता दी है. वैसे सरकार का कहना है कि सीसीटीवी सुरक्षा प्रमाणन पर दिशा-निर्देश मार्च के हैं और अब लागू हुए हैं. संभावित डाटा लीक को कम करने के लिए सीसीटीवी को लेकर रेगुलेश्कन इसलिए भी जरुरी हैं क्योंकि ये संवेदनशील स्थानों पर लगाए जाते हैं और किसी को भी ट्रैक करने में इस्तेमाल हो सकते हैं. सरकार चाहती है कि सीसीटीवी वहीं से लिए जाएं जहां बनने से लेकर बिकने तक की पूरी चेन की जानकारी उपलब्ध हो ताकि इनसे डाटा लीक या चोरी न हो.