Litchi Special Train चलेगी मुजफ्फरपुर से
किसानों और लीची उतपादकों को खास सुविधा के साथ लोड किए जाएंगे वैगन
मुजफ्फरपुर व मुंबई के बीच इस बार लीची स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. 15 मई से शुरु होने वाली इस स्पेशल ट्रेन में 16 कोच होंगे और इसके लगेज सेक्शन लीची से लदे होंगे यानी जहां से यह ट्रेन गुजरेगी लीची की महक बिखेरती जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन हर दिन शाम पांच बजे मुजफ्फरपुर से निकलेगी और अगले दिन मुंबई पहुंचेगी. एक माह तक यह स्पेशल ट्रेन रोज 138 टन लीची मुंबई पहुंचाएगी.
सोनपुर रेल मंडल का कहना है कि हमने स्पेशल ट्रेन के लिए तैयारी पूरी कर ली है. 23 टन की क्षमता वाले छह पार्सल वैन के अलावा पांच स्लीपर, दो एसी-थ्री व तीन जनरल बोगियां भी लगेंगी यानी यह ट्रेन लीची के साथ लोगों को भी लाना ले जाना करेगी. किसानों व व्यापारियों को लीची लोडिंग के लिए पर्याप्त समय मिले इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया है. लीची कर्टन्स नोड करने के ल ए नियमों में कुछ रियायत भी दी जाएगी ताकि प्रोसेस में ज्यादा समय न लगे.