April 29, 2025
Business Trends

Khadi का रिकॉर्ड उत्पादन और बिक्री

ख्रादी ग्रामोद्योग में रोजगार सृजन में भी पिछला वित्त वर्ष बेहतर रहा

देश के खादी ने पिछले वित्त वर्ष में उत्पादन, बिक्री और नये रोजगार सृजन में जमकर बढ़ोतरी दर्ज कराई है. यदि पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड देखें तो बिक्री 447 प्रतिशत, उत्पादन 347 प्रतिशत और रोजगार सृजन 49.23 प्रतिशत बढ़ा है. जबकि इससे पहले वाले साल से तुलना करें तो बिक्री में चार सौ प्रतिशत और उत्पादन 315 प्रतिशत बढ़ी है. 2013-14 में खादी ग्रामोद्योग उत्पादों का उत्पादन 26109.07 करोड़ रुपए के बराबर था वह 2024-25 में 116599.75 करोड़ रुपए मूल्य तक पहुंच गया है. जबकि 2013-14 में बिक्री 31154.19 करोड़ रुपए थी वह अब 170551.37 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

खादी कपड़ों के उत्पादन ने भी पिछले 11 साल में 811.06 करोड़ रुपये से 3783.36 करोड़ रुपए तक का सफर तय किया है. ये कि अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. खादी की बिक्री अब 7145.61 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है.