July 7, 2025
Business Trends

Israel ने भारत को दिया हथियार बनाने के लिए ऑर्डर

भारतीय हथियार और सुरक्षा प्रणालियों की दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही मांग
हम अब तक यही सुनते आए हैं कि इजराइल न सिर्फ खुद की रक्षा के लिए आधुनिकतम हथियार और सुरक्षा प्रणाली बनाता है बल्कि दुनिया भर में उसकी ऐसी सुरक्षा प्रणाली और हथियार भारी डिमांड में रहते हैं और उसकी आय का बड़ा स्त्रोत भी इनसे आता है. यह शायद पहली बार है कि इजराइल ने किसी देश को हथियार खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है और वह भी 150 करोड़ से ज्यादा का. इजराइल ने भारत की कंपनी एनआईबीई लिमिटेड को जिसमें 300 किलोमीटर रेंज वाले यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर सहित कुछ खास उपकरणों के लिए ऑर्डर दिया है.

भारत में निर्मित उन्नत तकनीक के इन रॉकेट लांचर के लिए ऑर्डर मिलना इसलिए भी बड़ी बात है क्योंकि इजराइल दूसरे देशों से हथियार लेने इस वजह से भी टालता है ताकि उसकी सुरक्षा खतरे में न पड़े, ऐसे में इस ऑर्डर का यह मतलब भी निकाला जा सकता है कि इजराइल भारत पर अटूट भरोसा करता है जिसके चलते उसने इतना बड़ा ऑर्डर दिया है. भारत के रक्षा विनिर्माण क्षेत्र से अब निर्यात के लिए जो संभावना बनती दिख रही हैं उसके मद्देनजर भी इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. विश्व स्तरीय रक्षा तकनीक वाले यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन हैं. पिछले दिनों ऑपरेशन सिंदूर के चलते भी भारतीय उपकरणों पर भरोसा दुनिया में बढ़ा है क्योंकि भारत ने स्वदेशी हथियारों के दम पर काफी बेहतर प्रदर्शन किया.