October 20, 2025
Business Trends

IPhone को टक्कर देने Huawei का मेट एक्सटी थ्रीफोल्ड के साथ

एक्सटी ने मचा दिया है फोन मार्केट में धमाल

एप्पल के आईफोन को लेकर इस बार हर उतनी अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं आई हैं क्योंकि आईफोन 16 में काफी बड़े बदलाव नहीं हैं लेकिन हुएई के नए फोन ने फोन मार्केट में जो हलचल मचाई है वह कमाल की है. हुएई ने मेट एक्सटी नाम स्मार्टफोन बाजार में उतारा और एप्पल के इवेंट से कुछ समय बाद ही इसकी घोषणा की, और इसे उतारने के अगले 24 घंटों में ही पांच मिलियन फोन के तो प्री ऑर्डर ही कंपनी को मिल गए. हुएई के इन-हाउस एआई क्षमताओं वाले इस फोन की खासियत यह है कि यह थ्रीफोल्ड या ट्राईफोल्ड है यानी फोल्डेबल फोन से भी आगे की चीज.
हुएई ने इस फोन को डॉलर की शुरुआती कीमत पर उतारा है. 10.2 इंच का स्लीक डिस्प्ले मल्टीटास्किंग को के नए आयाम खोलता है. हुएई ने इसे प्रोउक्टिविटी के साथ हैंडलिंग में अासान रखने के हिसाब से बनाया है और इतना पतला है कि खोले जाने पर केवल 3.6 मिलीमीटर की मोटाई नजर आती है, इसकी बैटरी केवल 1.9 मिलीमीटर मोटी बनाई गई है. फोन में टेक्स्ट ट्रांसलेशन और क्लाउड-आधारित कंटेंट जनरेटिंग जैसे शक्तिशाली एआई फीचर शामिल किए जाने के चलते लोगों को आईफेान के मुकाबले यह काफी रास आ रहा है.