IPhone के नए मॉडल को लेकर लंबी लाइनें और मारपीट भी
रात भर लाइन में लगने वालों को भी नहीं मिले पसंद के आईफोन के मॉडल और रंग
भारत में आईफोन 17 की बिक्री शुरू होना भी एक इवेंट बन गया. एप्पल के इस फोन के दीवाने रात से ही लाइन में लग गए थे कि सुबह स्टोर खुलते ही उन्हें मोबाइल मिल सके, ऐसे में मुंबई के एप्पल स्टोर पर तो कुछ लोग तो बीस-बाइस घंटे लाइन में लगे रहे. मुंबई के बीकेसी जियो सेंटर वाले एप्पल स्टोर पर सुबह होते ही भीड़ बढ़ गई और स्टोर खुलने तक हालात इतने बिगड़ गए कि मारपीट तक की नौबत आ गई. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं जिनमें लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए चिल्ला रहे हैं और हाथापाई तक हो रही है.
ग्राहकों ने यह भी आरोप लगाया कि स्टोर का स्टाफ प्रि-बुकिंग वालों पर ध्यान दिए बिना तुरंत भुगतान वाले ग्राहकों को प्राथमिकता दे रहा था जिससे बात बिगड़ी. हद यह हुई कि जो लोग रात भर से लाइन में लगे थे उनमें से कई इस बात से निराश हुए कि जब तक उनका नंबर आया उनके पसंद वाले मॉडल का स्टॉक खत्म हो चुका था या पसंद का रंग उन्हें नहीं मिल रहा था. दिल्ली के साकेत वाले स्टोर में भी लाइन काफी लंबी लगी हुई थी. आईफोन 17 सीरीज में चार मॉडल आए हैं जिन्हें आईफोन17, 17 एयर, 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स नाम दिया गया है और इनकी प्राइज रेंज 82,900 से शुरु है जबकि प्रो मैक्स की कीमत लगभग दोगुनी है.