August 26, 2025
Business Trends

Intel में अमेरिकी सरकार ने ली हिस्सेदारी

बड़ी सबसिडी और प्रोजेक्ट्स के स्मूथ होने का फायदा मिलेगा इंटेल को

अमेरिकी सरकार ने टेक कंपनी इंटेल में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. यह सौदा करीब 8 बिलियन डॉलर की सब्सिडी के बदले हुआ है. अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने यह खर सार्वजनिक करते हुए बताया है कि अमेरिकी सरकार ग्रेट अमेरिकन टेक कंपनियों में से एक इंटेल में 10 प्रतिशत का मालिकाना हिस्सा रखती है. इससे सेमीकंडक्टर सेक्टर में अमेरिकी नेतृत्व मजबूत होगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ोतरी भी मिलेगी.

इंटेल के सीईओ की पिछले दिनों ट्रंप से मुलाकात हुई थी जिसे लेकर ट्रंप ने कहा कि इंटेल सीईओ लिप बू टैन नौकरी बचाने आए थे, 10 बिलियन डॉलर दे गए. टैन पर अमेरिकी सरकार का इस्तीफा देने का दबाव था क्योंकि माना जाता है टैन के चीन के साथ खास संबंध हैं. इंटेल अकेली अमेरिकन कंपनी है जो आज की जरुरतों के हिसाब से मॉडर्न चिप्स बना सकती है हालांकि पिछले कुछ समय में उसे एआई मामलों में एनवीडिया और एएमडी ने पछाड़ा है. अमेरिकी रकार की हिस्सेदार होने से इंटेल को प्रोजेक्ट्स पूरा करने में भी तेजी मिल सकेगी और बड़ी सबसिडी तो मिलेगी ही.