May 10, 2025
Business Trends

Indian Companies में टेक महिंद्रा सबसे पर्यावरण हितैषी

टाइम मैगजीन ने ऐसी 500 कंपनियों की सूची जारी की है जिनका मॉडल पर्यावरण को भी साथ लेकर चलता है और पर्यावरण सुरक्षा के लिए काम करने में जो कंपनियां विशेष प्रयास करती हैं. फ्रांस की सॉफ्टवेयर कंपनी स्नाइडर इन पांच सौ कंपनियों में सबसे अव्वल है और उसके 88.86 अंक हैं. जापान की एनईसी नाम की आईटी कंपनी दूसरे नंबर पर है जबकि इटली की रिटेल/फैशन कंपनी मोनक्लोर तीसरे नंबर पर है. स्नाइडर ने तो अगले साल कॉर्बन न्यूट्रल हो जाने का लक्ष्य ले रखा है. अमेरिकी कंपनियां इस मामले में पीछे ही हैं और इनमें माइक्रोसॉफ्ट से लेकर एप्पल तक का मुकाम ज्यादा संतोषजनक नहीं है.भारतीय कंपनियों की बात करें तो पर्यावरण का सबसे ज्यादा ध्यान रखने का श्रेय टेक महिंद्रा कंपनी को मिलता है और दुनिया की कंपनियों की सूची में इसका क्रम 111 पर है. इसके 65.59 अंक हैं. इसके अलावा विप्रो, महिंद्रा, गोदरेज प्रॉपर्टीज, हिंदुस्तान जिंक, इंफोसिस, टीसीएस, और डॉक्टर रेड्‌डीज लैब भी शुरुआती पांच सौ कंपनियों में शामिल हैं. इन सभी के अंक 66 से 56 के बीच में हैं जो कि औसत से बेहतर हैं.