July 19, 2025
Business Trends

Toursim के मामले में भारत दुनिया का आठवां पसंदीदा देश

सरकार ने विशेष प्रयासों के साथ इसके लिए बजट भी एक दशक में पांच गुना तक बढ़ा दिया

भारत ने पर्यटन के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए नया कीर्तिमान बनाया है और अब पर्यटन की दुनिया में भारत आठवां सबसे पसंदीदा देश है. 2024-25 में भारत को पर्यटन से लगभग 19.4 लाख करोड़ रुपये मिले हैं. पिछले साल के मुकाबले भारत ने दो पायदान की छलांग लगाई है क्योंकि पिछले साल भारत का इसमें दसवां नंबर था. टॉप टेन में अमेरिका के बाद चीन, जर्मनी, जापान, ब्रिटेन, फ्रांस और मैक्सिको भी हैं. पिछले दस साल में पर्यटन विकास दर 6-7 प्रतिशत के आसपास थी और भारत पर्यटकों की सूची में 24 वीं पसंद था. पर्यटन का जीडीपी में योगदान 5-6 प्रतिशत तक पहुंच ही रहा था कि कोरोना ने इसे बुरी तरह प्रभावित किया लेकिन इसके बाद बढ़िया प्रदर्शन करते हुए भारत ने अब यह स्थान हसिल कर लिया है.

सरकार ने पर्यटन बढ़ाने के लिए बजट आवंटन भी एक दशक के पहले के 500 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग पांच गुना बढ़ाकर 2400 करोड़ तक कर दिया. थीम-आधारित पर्यटन सर्किट में बौद्ध सर्किट, रामायण सर्किट, वन्यजीव सर्किट आदि ने भी पर्यटन को बढ़ाने में भूमिका निभाई.