August 10, 2025
Business Trends

ICICI Bank ने पांच गुना किया मंथली एवरेज बैलेंस

शहर के बैंकों में सेविंग अकाउंट में पचास हजार और कस्बों में कम से कम 25 हजार रखना होंगे

आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम बैलेंस की रकम को पांच गुना तक बढ़ा दिया है. आईसीआईसीआई में अब खाता खुलवाने वालों के लिए अब शहरी क्षेत्र में पचास हजार रुपये का न्यूनतम एवरेज बैलेंस रखना होगा. इस नियम को बैंक ने एक अगस्त से लागू कर दिया गया है जबकि इसका खुलासा अब किया गया है. बैंक ने शहरी इलाकों के लिए यह मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस की सीमा पचास हजार रखी है जबकि कस्बों में यह सीमा 25 हजार होगी और ग्रामीण इलाकों में दस हजार की रखी गई है.

बड़े शहरों में अब तक यह बैलेंस सीमा दस हजार थी लेकिन अब यह 50,000 रखने होंगे. छोटे शहरों में या कहें कस्बे में यह सीमा अब तक पांच हजर थी जिसे सीधे पांच गुना यानी 25,000 कर दिया गया है. वहीं ग्रामीण इलाकों में यह सीमा 2500 थी और इसे चार गुना बढ़ाकर दस हजार कर दिया गया है. मिनिमम बैलेंस की सीमा बैंक पूरे महीने आपके खाते में मौजूद बैलेंस के औसत निकाल कर मानता है. यानी महीने के हर दिन के अंत में आपके खाते के बैलेंस को जोड़कर महीने के दिनों से भाग दिया जाता है और यह रकम आपका ‘मंथली एवरेज बैलेंस’ मानी जाती है. यह यदि बैंक की तय सीमा से कम हो तो बैंक आप पर पेनल्टी लगाता है.