Hybrid Cars को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला
हाइब्रिड कारों पर यूपी सरकार की छूट
पर्यावरण की चिंता करते हुए सरकारें ई व्हीकल्स को तो खूब बढ़ावा दे रही हैं और छूट भी इन पर कहीं ज्यादा मिल रही है लेकिन पहली बार उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने इसके लिए हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया है., ऐसी कारों पर लगने वाले रजिस्ट्रेशन फीस में मिली सुविधा के चलते माना जा रहा है कि यूपी में हइब्रिड कारों का बाजार बढ़ेगा और ये अभी के मुकाबले काफी सस्ती भी हो सकेंगी. हाइब्रिड कारों पर पंजीकरण शुल्क को लेकर लिए गए इस बड़े फैसले के चलते मारुति, टोयोटा और होंडा को सीधा फायदा होगा क्योंकि ये कंपनियां ही अभी भारत में हाइब्रिड कारें ज्यादा कीमत पर भी अच्छी मात्रा में बेच पा रही हैं. फायदा हो सकता है, यूपी सरकार ने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों और PHEV,दोनों के लिए पंजीकरण शुल्क पर राहत दी है. मारुति ग्रैंड विटारा और इनविक्टो हाइब्रिड बेचती है जबकि टोयोटा अर्बन क्रूजर, हाइराइडर और इनोवा हाइक्रॉस में हाइब्रिड है. होंडा की सिटी ई:एचईवी में भी है. माना जा रहा है कि इस छूट के बाद अब ये गाड़ियां दो से तीन लाख तक की कीमत तक सस्ती हो सकती है.