July 7, 2025
Business Trends

Hindenberg ने अब कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाए आरोप

हिंडनबर्ग नाम की कंपनी यूं तो अमेरिका में काम करती है लेकिन वह भारतीय बाजारों को बार बार किसी न किसी वजह से हिला डालती है. हिंडनबर्ग ने पहले अडानी पर रिपोर्ट जारी कर उनके शेयरों को बड़ा झटका दया हालांकि अडानी तो इससे धीरे धीरे उबर गए लेकिन अब इस कंपनी ने अडानी वाले मामले में नया शिगूफा छोड़ दिया है कि कोटक महिंद्रा बैंक ने शॉर्ट सेलिंग से निवेशकों को पैसा कमाने में मदद की. हिंडनबर्ग का आरोप है कि कोटक महिंद्रा बैंक के ऑफशोर फंड स्ट्रक्चर ने अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर्स की जमकर शॉर्ट सेलिंग की और करवाई. हिंडनबर्ग ने बाकायदा पिवेशक मार्क किंगडन का नाम लेकर कहा है कि इन्हें 180 करोड़ कमाने में मदद की गई. हिंडनबर्ग की अडानी को लेकर जारी की गई रिपोर्ट के बाद किंगडन कैपिटल ने कोटक के फंड में 40 मिलियन का निवेश किया था.किंगडन कैपिटल के मालिक मार्क किंगडन ही हैं. हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक ने आरोपों से इंकार किया है.