August 3, 2025
Business Trends

HDFC के पिछली तिमाही नतीजे, NII आठ प्रतिशत बढ़ा

नेट प्रॉफिट 16735 करोड़ तक पहुंचा

एचडीएफसी बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करते हुए बताया है कि अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में बैंक ने नेट प्रॉफिट 2.2 प्रतिशत बढ़ा लिया है और यह 16,735.50 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 8 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 76,006.80 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 70,582.61 करोड़ रुपये था. एचडीएफसी बैंक के इन नतीजों के चलते शेयरों के प्रदर्शन पर एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि इस स्थिर प्रदर्शन और प्रॉफिट के उम्मीद के मुताबिक रहने के चलते इसे होल्ड किया जाना चाहिए.

बैंक के मैनेजमेंट ने नतीजों के साथ ही लोन-डिपॉजिट रेश्यो को प्री-कोविड लेवल तक लाने की बात भी कही है. ब्रोकरेज हाउस मान रहे हैं कि इसका शेयर जल्द ही 1800 का स्तर छू लेगा.