August 16, 2025
Business Trends

GST के दो ही मुख्य स्लैब रहेंगे, तीसरा चालीस प्रतिशत का भी

बारह प्रतिशत वाला स्लैब पूरी तरह ात्म किया जाएगा जबकि अधिकतर उत्पाद पांच व अठारह वाले स्लैब में कवर होंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने आज ही लाल किले से बताया कि सरकार जीएसटी को लेकर रास्ते बेहद आसान करने जा रही है और यह एक तरह से दीवाली का तोहफा होगा. अब इसे लेकर यह बात सामने आई है कि नए ढांचे में सिर्फ दो टैक्स स्लैब होंगे और ये पांच व अठारह प्रतिशत के ही होंगे. बहुत कम चीजें होंगी जो चालीस प्रतिशत के भी एक स्लैब में होंगी लेकिन ये या तो लक्जरी आइटम्स होंगे या तंबाकू और पान मसाले जैसे सिन प्रोडक्ट कहे जाने वाले उत्पाइ होंगे.

प्रस्ताव जीएसटी काउंसिल को भेज दिया गया है और सितंबर के पहले हफ्ते में होने वाली बैठक में इस पर चर्चा और अंतिम फैसला भी हो जाएगा. पीएम मोदी ने कहा जीएसटी सुधार के बाद अब समय है इसकी समीक्षा का. हम वर्तमान जीएसटी को ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म’ बनाने जा रहे हैं. नए प्रस्ताव में खेती से जुड़े उत्पाद, स्वास्थ्य से जुड़ी वस्तुएं, हैंडीक्राफ्ट और इंश्योरेंस पर टैक्स घटेगा. अब सबकी निगाहें सितंबर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक पर हैं. अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव तय है.