August 15, 2025
Business Trends

GST में बड़ा बदलाव सिर्फ दो स्लैब होंगे

टैक्स सुधार की दिशा में बड़ा कदम, कई चीजों को सस्ता करने की कवायद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से जीएसटी में बड़े सुधारों का ऐलान किया. दिवाली का तोहफा बताए जा रहे इन बदलावों में सबसे बड़ी बात यह है कि सरल बनाने के लिए टैक्स स्लैब दो मुख्य स्लैब रखे जाएंगे. कुछ विशेष वस्तुओं पर अलग दरें लागू होंगी लेकिन वे सीमित होंगी. इससे वस्तुएं सस्ती होंगी.
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी परिषद को प्रस्ताव भेजकर तीन ढांचागत सुधार करने पर जोर दिया है. वित्त मंत्रालय ने दो स्लैब वाली संरचना का प्रस्ताव जीएसटी परिषद को भेज दिया है. परिषद की अगली बैठक अगले महीने होने की संभावना है, जिसमें राज्यों के वित्त मंत्रियों की भागीदारी होगी. एक मंत्रिसमूह पहले से ही दरों को युक्तिसंगत बनाने और स्लैब में कटौती पर विचार कर रहा है. टैक्स दरों को संतुलित किया जाएगा ताकि इनपुट टैक्स क्रेडिट में कटौती की जरूरत न पड़े. जीएसटी कानून की जटिलताओं को कम करने के लिए नियमों को स्पष्ट और सरल बनाया जाएगा, जिससे कर विवादों में कमी आएगी. टैक्स दरों को दीर्घकालिक रूप से स्थिर रखा जाएगा ताकि उद्योगों का भरोसा बढ़े और कारोबारी माहौल बेहतर हो.
दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर दरों में कटौती से आम आदमी की जेब पर बोझ कम होगा. जीएसटी लागू हुए आठ साल पूरे हो चुके हैं. अब सालाना 24 लाख करोड़ तक पहुंच गया है.