Google की बिजली खपत कई देशों के बिजली बिल से ज्यादा
सौ देशों से ज्यादा बिजली खपत माइक्रोसॉफ्ट और गूगल की
बिजली खपत को लेकर एक रोचक डाटा यह भी है कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जितनी बिजली खर्च करते हैं, कई देश ऐसे हैं जिनके यहां बिजली खपत इनसे काफी कम है. आमतौर पर माना जाता है कि एक कंपनी कम से कम इतनी बिजली तो खर्च नहीं कर सकती जितनी एक देश के नागरिक मिलकर भी खर्च न कर पाते हों लेकिन यकीन मानिए माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जितनी बिजली खर्च करते हैं उतने यूनिट बिजली खर्च कर पाना लगभग सौ देशों के लोगों के लिए भी मुश्किल है. पिछले साल में यानी 2023 में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने 24-24 TWh (टेरावाट/प्रति घंटा ) बिजली खर्च की टूयनिशिया, घाना, आइसलैंड, डोमिनिकन रिपब्लिक और जॉर्डन जैसे देश 20 TWh बिजली भी बमुश्किल खर्च कर पाते हैं. जॉर्डन जैसा अपेक्षाकृत बड़ा देश 24 TWh बिजली उपभोग करता है जो इन दोनों कंपनियों के बराबर है. ऐसे करीब सौ देश हैं जिनका बिजली का उपभोग इन दोनों कंपनियों के मुकाबले कम बैठता है और यदि इन दोनों कंपनियों के बिजली खर्च को जोड़ दिया जाए यानी 48 TWh के पैमाने से देखा जाए तो पता चलेगा कि यह संख्या कहीं जयादा बड़ी हो जाएगी.