July 6, 2025
Business Trends

Gautam Adani घूस देने के मामले में उलझे, शेयर्स टूटे

घूस की रकम भी काफी बड़ी और उससे हुआ लाभ भी अरबों में

अमेरिका में गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर पर सोलर एनर्जी संबंधी कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए अफसरों को घूस देने का मामला गरमा गया है और माना जा रहा है कि पिछले चार सालों में 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत देने के मामले में यह ग्रुप लंबा उलझ सकता है. इस घूस के बदले अडानी ग्रुप को दो अरब डॉलर से अधिक का फायदा होने का अनुमान लगाया गया है.

अमेरिका में अभियोजन में यह बात सामने आई है. यह खुलासा सामने आने के बाद बाजार में अडानी ग्रुप के शेयर बीस प्रतिशत तक टूट गए. पिछले साल हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद इस ग्रुप के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट रही है. अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे के अलावा छह अन्य पर इस बात का आरोप अमेरिकी अभियोजन ने लगाया है कि सोलर एनर्जी के कॉन्ट्रेक्ट के लिए इन्होंने अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी की जिससे ग्रुप ने जमकर लाभ भी कमाया है. आरोपों की घोषणा करते हुए अमेरिकी अथॉरिटीज ने कहा है कि समूह ने सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए अफसरों में जमकर रिश्वत बांटी थी. पिछले साल जब हिंडनबर्ग ने कई आरोप लगाए थे तब भी अडानी ग्रुप के शेयर्स जमकर टूटे थे लेकिन बाद में इन शेयर्स ने रिकवरी भी बहुत तेजी से की थी, इस बार मामला रिश्वत देने का है और इस बार यह सीधे अमेरिकी अथॉरिटीज द्वारा तय किया गया मामला है इसलिए माना जा रहा है कि अडानी के लिए यह समय चुनौती भरा हो सकता है.