April 19, 2025
Business Trends

FMCG कंपनियां बिगाड़ रही हैं परिवारों का बजट

पिछली तिमाही में एफएमसीजी कंपनियों ने घरेलू बजट को बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है और कुछ प्राेडक्ट्स में तो इन्होंने 17 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. बिजनेस लाइन की रिपोर्ट को आधार मानें तो साबुन और बॉडीवॉश की कीमतों में कंपनियों ने नौ प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है जबकि हेयर ऑइल जैसे उत्पादों में 11 प्रतिशत तक महंगाई बढ़ी है. इन कंपनियों के लगभग सारे प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ी हैं और कम से कम बढ़ोतरी भी दो प्रतिशत तक की है लेकिन एफएमसीजी के बजट से ज्यादा गड़बड़ खाद्य सामग्रियों की वजह से हो रही है जिनमें न्यूनतम वृद्धि ही 3 प्रतिशत की हुई है और दूध जैसी चीजों के दाम बढ़ने की वजह से घरेलू बजट बुरी तरह गड़बड़ाए हैं, कुछ खाद्य सामग्री तो 17 प्रतिशत तक की महंगाई वाली सूची में शामिल हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार घरेलू बजट के दोनों ही बड़े फैक्टर हैं यानी एफएमसीजी के उत्पाद और खाद्य सामग्रियां और पिछली तिमाही में दोनों में भारी तेजी देखी गई है, जिसका असर आम उपभोक्ता पर पड़ रहा है.